गाजियाबाद। घंटाघर कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहल्ला बिहारी नगर में रहने वाले व्यापारी के घर में हुई चोरी की वारदात में चोर लाखों की नकदी व जेवरात समेत अन्य कीमती सामान चुराकर ले गये। यह वारदात उस समय घटी जब व्यापारी का परिवार रिश्तेदारों के यहां आयोजित शादी समारोह में शरीक होने इंदिरापुरम गया था। चोरी की इस वारदात का पता आज सुबह लगभग साढ़े चार बजे उस समय चला जब पड़ोसी ने व्यापारी को मकान के दरवाजे खुले होने की बात बताई।
एसपी सिटी मनीष कुमार मिश्रा ने बताया कि चोर दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे। शुरू में उनका ध्यान वहां लगे सीसीटीवी कैमरों पर नहीं पड़ा, लेकिन सीसीटीवी कैमरे पर नजर पड़ते ही चोरों ने उसके उपकरण निकालकर खराब कर दिया।
जानकारी के अनुसार, बिहारी नगर मोहल्ले में संजय बंसल पुत्र कृष्ण चंद बंसल अपने परिवार के साथ रहते हैं। वो कई नामचीन कंपनियों के डिस्ट्रीब्यूटर हैं। बीती रात लगभग डेढ़ बजे चोर उनके घर में घुसे और अलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवरात व कैश उड़ाकर चम्पत हो गये। बता दें कि पिछले कुछ समय के अंदर चोरों ने पुराने नगर में ही चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad