गाज़ियाबाद। मेरठ के शहीद मंगल पांडे बालिका कॉलेज में चौधरी चरण सिंह अंतर महाविद्यालय जूडो प्रतियोगिता आयोजित हुई, जिसमें जनहित एजुकेशन कॉलेज के छात्रों ने तीन स्वर्ण, दो कांस्य पदक जीतकर पुरुष वर्ग चैंपियनशिप पर कब्जा किया। प्रतियोगिता में 56 किग्रा भार वर्ग में अनुज यादव, 60 किग्रा में फैयाज, 81 किग्रा में रवि गौतम शामिल हैं। इन खिलाड़ियों ने मेरठ में आयोजित प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीते हैं।
वहीं, कांस्य पदक जीतने वाले खिलाड़ियों में 66 किग्रा भार वर्ग में सोमपाल, नितिन चौधरी शामिल हैं। शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष एसएस सूरी ने बताया सभी स्वर्ण पदक विजेता आगामी अन्तर विश्वविद्यालय जूडो प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे, जो दिसंबर माह में छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर में आयोजित होगी। कॉलेज लौटने पर विजेता खिलाड़ियों को प्राचार्य डा. कमलवीर त्यागी ने सम्मानित किया। मुख्य रूप से कॉलेज सचिव कवीन्द्र चौधरी, विभागाध्यक्ष नीरज सिंह, जूडो कोच परवेज अली, डॉ. स्मृति सिंह, अफसाना, रीमा, नीरज गर्ग आदि मौजूद रहे।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad