नई दिल्ली। राजधानी, शताब्दी और दूरंतो ट्रेनों में सफर करने वाले यात्री अगर खाने का विकल्प चुनते हैं तो तीन से नौ फीसदी ज्यादा किराया चुकाना होगा। रेलवे बोर्ड ने तीनों ट्रेनों में खानपान का दाम बढ़ाने का फैसला किया है, जो अगले साल 29 मार्च से लागू होगा। ट्रेनों में क्षेत्रीय जायके वाला नाश्ता भी परोसा जाएगा, इसकी कीमत 50 रुपये होगी।
बोर्ड के मुताबिक, कैटरिंग सेवा की गुणवत्ता सुधारने के मद्देनजर आईआरसीटीसी के आग्रह और बोर्ड की ओर से गठित मेन्यू एंड टैरिफ कमेटी की सिफारिशों के बाद दाम बढ़ाने का फैसला किया गया है। ट्रेनों में पिछली बार 2013 में कीमतों में इजाफा किया गया था। रेलवे ने कहा कि कीमतों में इजाफा भोजन में ज्यादा विविधता देने और स्वच्छता तथा गुणवत्ता सुधार के लिए है।
फर्स्ट क्लास एसी व एग्जीक्यूटिव क्लास:-
खानपान प्रस्तावित दर मौजूदा दर बढ़ोतरी
नाश्ता 140 रुपये 90 रुपये 50 रुपये
लंच व डिनर 245 रुपये 140 रुपये 105 रुपये
चाय 20 रुपये 10 रुपये 10 रुपये
नाश्ता 105 रुपये 70 रुपये 35 रुपये
लंच व डिनर 185 रुपये 120 रुपये 65 रुपये
शाम की चाय 90 रुपये 45 रुपये 45 रुपये
स्लीपर क्लास (दूरंतो)
खानपान प्रस्तावित दर मौजूदा दर बढ़ोतरी
चाय 15 रुपये 10 रुपये 5 रुपये
नाश्ता 65 रुपये 40 रुपये 25 रुपये
लंच व डिनर 120 रुपये 75 रुपये 45 रुपये
शाम की चाय 50 रुपये 20 रुपये 30 रुपये
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad