नोएडा। पश्चिमी ग्रेटर नोएडा में पावर कट व मल्टी पॉइंट कनेक्शन को लेकर लोग खासा परेशान हैं। जिसके चलते नेफोमा टीम के नेतृत्व में रुद्रा नोब, पंचशील ग्रीन, हिमालय प्राइड, गौड़ सिटी आदि सोसाइटी के प्रतिनिधियों ने एनपीसीएल के वाइस प्रेसीडेंट सारनाथ गांगुली व प्रोजेक्ट मैनेजर तरुण चौहान लंबी चर्चा की।
सारनाथ गांगुली ने बताया कि कई सोसाइटी के एच टी पैनल में खराबी मुख्यतः नमी की वजह से होती है। जिसकी वजह से पूरी लाइन को 2-3 बार काटना पड़ता है। ज्यादातर सोसायटी का काम हो गया है। अगर सोसायटी मेंटीनेंस कम्पनी के इलेक्ट्रीशियन उपकरणों का समय-समय पर ध्यान दें, तो समस्या कम होगी। इस समाधान के लिए एनपीसीएल सभी बिल्डर को अब पत्र लिखेगा। जिसमें एच टी रूम में हीटर एवं एग्जॉस्ट की व्यवस्था सुचारू करने को बोला जाएगा ।
पंचशील ग्रीन एओए के अध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कनेक्शन के लिए हम लंबे समय से एनपीसीएल के संपर्क में थे। उन्होंने अब एग्जिस्टिंग सेटअप में कनेक्शन देने की बात कही है। जिससे एक्स्ट्रा कॉस्ट नहीं आएगी। वहीँ, एनपीसीएल से इस बात पर सहमति बनी कि निवासी एओए की तरफ से पत्र लिख कर एनपीसीएल को दिया जाएगा। जिसमें मेंशन होगा कि सोसाइटी हैंड ओवर या कनेक्शन ट्रांसफर के बाद मल्टी पॉइंट कनेक्शन लेंगे। पत्र प्राप्ति के बाद एनपीसीएल सोसायटी को वेटिंग लिस्ट में डाल देगा और जल्द ही कनेक्शन मिल जाएगा। 51% कंसेंट एवं बिल्डर की सहमति नहीं मिल पा रही इसके अतिरिक्त एक्स्ट्रा कॉस्ट भी बिल्डर से बचाने का यही तरीका है कि एओए खुद करवाये न कि बिल्डर। इसमें आने वाला खर्च 10 हज़ार से 15 हज़ार के बीच होगा।
नेफोमा अध्यक्ष अन्नू ने बताया कि एनपीसीएल के अधिकारियों से विस्तृत चर्चा कर कार्यवाही के लिए आग्रह किया है। इस दौरान मल्टी कनेक्शन लेने में आ रही बाधाओं पर भी बात हुईं। मीटिंग में नेफोमा महासचिव रश्मि पांडेय, सदस्य आरके कुशवाहा, अजय कुमार, आसिम खान, अमिता सक्सेना, महावीर ठसू, मुकेश माथुर, मनोज कुमार, विनय माथुर, पंकज शर्मा, नरेश नौटियाल आदि सदस्यों ने उपस्थित रहे।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad