गाज़ियाबाद। महामाया स्टेडियम में आयोजित जिला बैडमिंटन चैंपियनशिप जिले के बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव नरेंद्र शर्मा द्वारा संपन्न कराई गई। इसमें जिला क्रीड़ा अधिकारी गदाधर बारीकी व उप क्रीड़ा अधिकारी मधु अवस्थी का विशेष सहयोग रहा। इस प्रतियोगिता में 100 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया।
जिसमें रविवार को मेंस ओपन एवं वेटर्न कैटेगरी के मैच में मेंस ओपन के विजेता शुभम सेंगर एवं अनुज भास्कर रहे। वहीं विशाल व शिवम पांडये पार्टनर उपविजेता रहे। वरुण पंवार एवं उनके पार्टनर गगन पासवान तृतीय स्थान पर रहे। इसके बाद वेटर्न्स मुकाबले खेले गए। जिनमें 50 प्लस सुधीर सिंह एवं उनके पार्टनर जितेंद्र चौहान विजेता रहे, 45 प्लस में जितेंद्र चौहान एवं उनके पार्टनर अजय त्यागी उपविजेता रहे व 35 प्लस में नीरज उनके पार्टनर मोनू विजेता रहे तथा वरुण पवार एवं सुनील त्यागी उपविजेता रहे। वहीं अजय त्यागी एवं उनके पार्टनर दिनेश सिंह तृतीय स्थान पर रहे। सभी मुकाबले बहुत ही संघर्षशील रहे।
इस ओपन टूर्नामेंट में वरुण पँवार ने पुलिस विभाग का नाम रोशन किया। इतनी व्यस्तता के बावजूद वरुण पँवार व इनालसा कम्पनी के कन्ट्री हैड जितेन्द्र चौहान खेल के लिए भी समय निकाल लेते हैं। समापन समारोह पर नरेंद्र शर्मा, गोविंद सिंह, अरविंद चौधरी एवं क्रीड़ा अधिकारी बारीकी उपस्थित रहे। जिनके द्वारा प्रतियोगिता का समापन किया गया।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad