जीडीए करवा रहा नंदीग्राम गौशाला का सुदृढ़ीकरण

गाज़ियाबाद। गाज़ियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) द्वारा गौवंशों की बेहतरी एवं सुरक्षा के लिए नंदीग्राम गौशाला का सुदृढ़ीकरण कार्य किया जा रहा है। 18,000 वर्ग मीटर क्षेत्र में फ़ैली इस गौशाला में लगभग 1500 से अधिक गौवंशों के रहने का प्रबंध किया जा रहा है।

बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के 16 नगर निगमों में आवारा गोवंश के रखरखाव के लिए गोशालाओं के लिए वर्तमान वित्तीय वर्ष में 17.52 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की है। इस धनराशि से अलीगढ़, गोरखपुर, वाराणसी, सहारनपुर, मुरादाबाद, मथुरा, अयोध्या, फिरोजाबाद, आगरा, गाज़ियाबाद, कानपुर, झांसी, लखनऊ, मेरठ, बरेली और इलाहाबाद के नगर निगमों की गोशालाओं में गोवंश का रखरखाव किया जाएगा। प्रमुख सचिव, पशुधन सुधीर एम बोबडे द्वारा इस संबंध में जारी शासनादेश में कहा गया है कि प्रदेश के 16 नगर निगमों में गोवंश के रखरखाव हेतु प्रति नगर निगम 1000 गोवंश हेतु 365 दिवसों (एक वर्ष) के लिए 30 रुपये प्रतिदिन प्रति गोवंश अर्थात 109.50 लाख रुपये की धनराशि व्यय की जाएगी।

हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

Exit mobile version