आज से पूर्णता प्रमाण पत्र न लेने वाले बिल्डरों पर शुरू होगी सख्ती

गाज़ियाबाद। जीडीए सोमवार यानि आज से ग्रुप हाउसिग सोसायटी का पूर्णता प्रमाण पत्र न लेने वाले बिल्डरों पर सख्ती करेगा। उन बिल्डरों पर पहले कार्रवाई होगी जो आंशिक पूर्णता प्रमाण पत्र लेकर बैठे हैं। वर्ष 2010 से अब तक 118 ग्रुप हाउसिग के नक्शे स्वीकृत हुए हैं। उनमें 43 ग्रुप हाउसिग सोसायटी के बिल्डरों ने आंशिक पूर्णता प्रमाण पत्र लिया है। अब यह सोसायटी पूर्ण हो चुकी हैं। इसके बावजूद बिल्डर ने पूर्णता प्रमाण पत्र नहीं लिया। न ही सोसायटी में आरडब्ल्यूए को जिम्मेदारियां सौंपी। ऐसे में आवंटियों को परेशानी हो रही है।

कई सोसायटियों में मूलभूत सुविधाओं का अभाव भी है। पिछले दिनों रेरा के आदेश पर जीडीए वीसी ने सभी प्रवर्तन जोन प्रभारियों के माध्यम से नोटिस भिजवाए थे। फिर भी बिल्डरों ने पूर्णता प्रमाण पत्र लेने के लिए आवेदन नहीं किए। सोमवार से ऐसे बिल्डरों पर सख्ती बरती जाएगी। अंतिम नोटिस देकर 15 दिन में आवेदन करने का मौका दिया जाएगा। उसके बाद एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version