गाज़ियाबाद। पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड मेरठ के अंतर्गत विद्युत चोरी पर अपेक्षित नियंत्रण लगाने के उद्देश्य से 1 अप्रैल 2019 से 5 नवंबर तक विभागीय एवं प्रवर्तन दल के संयुक्त रूप से बिजली चोरी रोकने हेतु 14 जनपदों में विभागीय एवं प्रवर्तन दल की संयुक्त रूप से टीमों द्वारा ताबड़तोड़ छापेमारी की गई। इस दौरान कुल 37047 प्रकरणों में रेड डाली गई। 27817 प्रकरण सीधे विद्युत चोरी एवं अनियमितता के पकड़े गए। कुल 8602 प्रकरणों में प्राथमिकी दर्ज कराई गई व 7513.13 लाख का राजस्व निर्धारण किया गया।
जिसमें गाज़ियाबाद में कुल 7358 छापे डाले गए जिनमें से 4248 प्रकरण सीधे विद्युत चोरी एवं अनियमितता के पकड़े गए। इनमें से 948 प्रकरणों में प्राथमिकी दर्ज हुई। जिसके सापेक्ष 1245.71 लाख की राजस्व निर्धारण किया गया।
वहीं मेरठ क्षेत्र के अंतर्गत विभागीय एवं प्रवर्तन दल टीमों द्वारा घरेलू, वाणिज्य एवं औद्योगिक श्रेणी के संयोजनों की चेकिंग के अंतर्गत कुल 5237 छापे डाले गए जिनमें से 3586 प्रकरण सीधे विद्युत चोरी एवं अनियमितता के पकड़े गए। इनमें से 1323 प्रकरणों में प्राथमिकी दर्ज हुई।
इस संबंध में आईएएस मैनेजिंग डायरेक्टर, पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम मेरठ अरविंद मल्लप्पा बंगारी द्वारा उपभोक्ताओं से अनुरोध किया है कि विद्युत का अनाधिकृत रूप से प्रयोग न करें। बिजली का सदुपयोग कर दूसरों को भी जागरूक करें। अपने विद्युत बिलों का नियमित भुगतान करें ।
इस संबंध में सभी सम्मानित विद्युत उपभोक्ताओं को यह निर्देश दिया गया है कि वे यदि किसी को भी विद्युत चोरी या मीटर से छेड़छाड़ कर शंट लगाते देखें तो वे इसकी सूचना मोबाइल नंबर 9193330020, हेल्पलाइन नंबर 1912, टोल फ्री नंबर 1800-180-3002 पर या विभाग के ट्विटर हैण्डल /mdpvvnl पर दर्ज करा सकते हैं। वहीं सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad