गाजियाबाद। यूपी पुलिस की इंस्पेक्टर लक्ष्मी सिंह पुलिस को चकमा देकर कोर्ट सरेंडर करने पहुंची। एंटी करप्शन कोर्ट में लक्ष्मी सिंह ने पहुँचकर सरेंडर करने की अर्जी दी। गाजियाबाद पुलिस अरेस्ट नहीं कर पाई। लक्ष्मी सिंह के साथ आरोपी कांस्टेबल भी कोर्ट पहुंचे। 70 लाख गबन के मामले में कोर्ट पहुंच कर इनाम घोषित होने के बाद सरेंडर करने पहुंची है। इंस्पेक्टर लक्ष्मी पर 25 हजार का इनाम घोषित हुआ है।
क्या था मामला उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में पुलिस का एक बड़ा घोटाला सामने आया है। गाजियाबाद में तैनात महिला इंस्पेक्टर लक्ष्मी सिंह चौहान के खिलाफ पैसे गबन की एफआईआर दर्ज होने के बाद वे फरार हो गई हैं। दरअसल, गाजियाबाद के लिंक रोड में तैनाती के दौरान एक केस में दो गिरफ्तार आरोपियों से करोड़ों रुपये बरामद हुए थे, लेकिन लक्ष्मी चौहान ने पुलिसवालों की मिलीभगत से लिखा पढ़ी में रुपये की बरामदगी कम दिखाई थीं। महिला इंस्पेक्टर पर 70 लाख रुपये गबन का आरोप है।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad