गाज़ियाबाद। राज्यमंत्री गिरीश चंद्र द्वारा आज आवास एवं शहरी नियोजन, गाज़ियाबाद विकास प्राधिकरण के कार्यों की समीक्षा बैठक की गई। इसमें प्राधिकरण द्वारा वर्तमान में चलाई जा रही योजनाएं तथा पूर्व में विकसित की गई योजनाओं पर विस्तारपूर्वक समीक्षा की गई। अवस्थापना सुविधाओं के अंतर्गत किये गए कार्यों को लेकर भी राज्यमंत्री द्वारा जनपद में इसके कारण उत्पन्न हुई सुविधाओं की जानकारी ली। बैठक में उपस्थित वित्त नियंत्रक द्वारा प्राधिकरण के कार्यों के लिए धन की आवश्यकता और आय वृद्धि के उपायों के संबंध में अवगत कराया। इस दौरान राज्यमंत्री द्वारा विशेष रूप से प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रगति पर गहन चर्चा की गई।
राज्यमंत्री द्वारा शासन की प्राथमिकताओं के संबंध में प्राधिकरण के अधिकारियों को अवगत कराते हुए निर्देशित किया कि सरकार की नीति एवं योजनाओं को समय-सीमा के अंतर्गत और पूर्ण गुणवत्ता के साथ क्रियान्वित किया जाए। राज्यमंत्री द्वारा प्राधिकरण की योजना चंद्रशिला अपार्टमेंट योजना का स्थलीय निरीक्षण किया और आवंटियों को दी जाने वाली सुविधाओं तथा गुणवत्ता के संबंध में विस्तृत जानकारी ली। साथ ही प्राधिकरण के कार्यों के साथ आवास एवं विकास परिषद के कार्यों की भी गहन समीक्षा की और अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए कि किसी भी स्तर पर सरकार की नीति, कार्य एवं निर्देशों का पालन किया जाय और विभागीय लापरवाही न बरती जाए।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad