गाज़ियाबाद। मोहन नगर स्थित माॅडर्न काॅलेज ऑफ़ प्रोफेशनल स्ट्डीज के तत्वाधान में शिक्षा विभाग के द्वारा’‘रचनात्मक उपागम‘ विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें विषय-विशेषज्ञ के रूप में सूरजमल महाविद्यालय की असिस्टेन्ट प्रोफेसर डॉ प्रोमिला डबास ने एमएड, बीएड एवं डीएलएड आदि पाठ्यक्रमों के विद्यार्थियों को बहुत ही सरल भाषा में सम्बंधित उद्वाहरणों की सहायता से ‘रचनात्मक उपागम’ के विभिन्न चरणों को स्पष्ट किया। साथ ही यह बताया कि किस प्रकार उसको शिक्षण अधिगम प्रक्रिया में प्रयोग किया जा सकता है ।
इस कार्यशाला का आयोजन दो सत्रों में किया। जिसमें दूसरा सत्र प्रयोगात्मक सत्र था जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर कर हिस्सा लिया। कार्यशाला में विद्यार्थियों की सक्रिय सहभागिता की प्रशंसा करते
हुए महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ निशा सिंह ने कहा कि वर्तमान समय में शिक्षक को बहुअयामी चिन्तन वाला होना चाहिए जो कि विद्यार्थियों में स्वयं खोज व निर्माण की प्रक्रिया का निर्माण करे। जिसके लिए हमारा महाविद्यालय सदैव प्रयासरत रहता है।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad