गाज़ियाबाद। आज हिंडन एयरपोर्ट से कर्नाटक के हुबली के लिए पहली फ्लाइट उड़ेगी। स्टार एयर का 50 सीटर विमान यात्रियों को शाम 4.10 बजे हुबली के लिए उड़ान भरेगा। केंद्रीय मंत्री और स्थानीय सांसद वीके सिंह विमान को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। प्रति यात्री महज सात किलो सामान ले जाने की अनुमति होगी।
बता दें कि मार्च में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिंडन एयरपोर्ट का उद्घाटन किया था। 11 अक्टूबर को पिथौरागढ़ के लिए विमान शुरू होने के बाद अब हुबली के लिए सेवा बुधवार से शुरू हो जाएगी। फिलहाल सप्ताह में तीन दिन शाम 4.10 बजे पचास सीटर विमान यहां से यात्रियों को लेकर उड़ेगा। बुधवार, बृहस्पतिवार और शनिवार को हिंडन से हुबली के लिए फ्लाइट की सुविधा मिलेगी।
एयरपोर्ट डायरेक्टर शोभा भारद्वाज ने बताया कि उड़ान की पूरी तैयारी कर ली गई है। उधर, स्टार एयर के अनुसार, हुबली के लिए शुरुआती किराया 3699 रुपये निर्धारित किया है। हालांकि प्रीमियम प्रणाली के तहत तिथि नजदीक आते-आते इनके दाम बढ़ते रहेंगे।
बाद में इन जगहों के लिए मिलेगी फ्लाइट
पिथौरागढ़, हुबली के बाद कलबुर्गी, जामनगर, कन्नूर, उत्तर प्रदेश के फैजाबाद, हिमाचल के शिमला, महाराष्ट्र के नासिक के लिए यहां से उड़ान मिल सकेंगी। दावा है बाद में गोरखपुर, इलाहाबाद, कोलकाता, लखनऊ आदि रूटों पर भी उड़ान शुरू की जाएंगी।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad