कराटे बेल्ट टेस्ट में स्कूल के 13 खिलाड़ियों की बेल्ट हुई अपग्रेड

गाज़ियाबाद। इंदिरापुरम के नीति खंड-1 में स्थित इंदिरापुरम कराटे स्कूल द्वारा कराटे बेल्ट टेस्ट प्रोग्राम आयोजित किया गया। जिसमें 13 खिलाड़ियों की बेल्ट टेस्ट के पश्चात बेल्ट अपग्रेड की गई। इंदिरापुरम कराटे स्कूल के अध्यक्ष एवं मुख्य कोच पुष्पेंद्र सिंह रावत ने बताया कि बैल्ट टेस्ट के पश्चात वैभव और गरिमा को येलो बेल्ट प्रदान की गई। साक्षी नेगी, शिवांश नेगी, अनिरुद्ध सिंह रावत को ऑरेंज बेल्ट तथा आध्या भंडारी, आदित्य दिनेशन, कैविन इलियास को ग्रीन-1 एवं अभिराज गुप्ता, शिवांश गुप्ता को ग्रीन-2 बेल्ट प्रदान की।

कृष्णा खुल्बे और आदित्य शंकर को ब्लू-1 बेल्ट प्रदान की गई, तथा दैविक कश्यप ब्राउन थर्ड बेल्ट प्रदान की गई। बैल्ट टेस्ट पास करने वाले सभी खिलाड़ियों को अपग्रेड कराटे बेल्ट तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा इंदिरापुरम कराटे स्कूल द्वारा मासिक पुरस्कार कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। जिसमें अक्टूबर माह 2019 का बेस्ट पंक्चुअलिटी अवार्ड स्कूल के तीन बेस्ट  खिलाड़ियों को मिला जिसमें साक्षी नेगी  ने प्रथम स्थान, आदित्य शंकर ने दूसरा तथा अभिराज गुप्ता ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

यह पुरस्कार हर महीने स्कूल के टॉप थ्री खिलाडियों को स्कूल द्वारा दिया जाता है जिसकी क्लास में सबसे ज्यादा उपस्थिति होती है और परफॉरमेंस भी अच्छी होती है उन्हीं को ये अवार्ड देकर सम्मानित किया जाता है| कोच पुष्पेन्द्र सिहं रावत ने तीनों खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित करते हुए भविष्य में भी कराटे में अच्छी परफोर्मेंस देने की कामना की। इस अवसर एन. एक्स-100 के सीएमडी पीयूष द्विवेदी तथा स्कूल के पदाधिकारी प्रदीप कुमार,  कृष्ण रावत, लक्ष्मी वर्मा,  नैना रावत, संजय दुबे, विजय त्यागी ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।

हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

Exit mobile version