नगरायुक्त ने छठ घाटों की सफाई का लिया जायजा

गाज़ियाबाद। नगरायुक्त दिनेश चंद्र ने मंगलवार को ट्रांस हिडन के घाटों का जायजा लिया। साथ ही घाटों पर गंदगी और पॉलीथिन पाए जाने पर उन्होंने अधिकारियों को तुरंत सफाई करवाने के निर्देश दिए। दैनिक जागरण में घाटों पर गंदगी की खबर प्रमुखता से प्रकाशित होने के बाद नगरायुक्त ट्रांस हिडन पहुंचे थे।

मंगलवार दोपहर वसुंधरा जोन व हरनंदी के छठ घाटों की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। निरीक्षण के समय प्रतिबन्धित पॉलीथिन का प्रयोग पाया गया। जिस पर जोनल सेनेटरी इंस्पेक्टर को आवश्यक निर्देश दिए और कहा कि घाटों को पूरे साल व्यवस्थित और साफ रखने की जिम्मेदारी नगर निगम की है। ऐसे में घाटों को जल्द से जल्द साफ किया जाए। इसके बाद नगर आयुक्त वसुंधरा सेक्टर-5 में पहुंचे जहां सोफा बनाने वाले दुकानदार पर गंदगी फैलाने पर 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया।

इस दौरान जोनल प्रभारी सुनील कुमार राय व क्षेत्रीय सफाई निरीक्षक योगेन्द्र सिंह भी मौके पर मौजूद रहे। गौरतलब है कि दैनिक जागरण ने छठ पूजा के बाद हरनंदी के घाटों पर फैली पूजन सामग्री की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। इसके बाद नगरायुक्त ने दौरा कर इनकी सफाई के निर्देश दिए है।

हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

Exit mobile version