गाज़ियाबाद। साहिबाबाद पुलिस ने 9 अक्टूबर को लापता आईएमई एलएलबी के छात्र पंकज की हुई सनसनीखेज हत्या का खुलासा किया है। पुलिस ने हत्या में शामिल प्रेमिका सहित 3 अभियुक्तों को साहिबाबाद रेलवे स्टेशन से आज गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम अंकिता पुत्री मुन्ना कुमार, सुलेखा देवी पत्नी मुन्ना कुमार व मुन्ना कुमार पुत्र चंद्रिका सिंह निवासी गोनावा, थाना हरतौली गिरधर एन्क्लेव साहिबाबाद है।
अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि मृतक पंकज पढ़ाई के साथ-साथ ट्यूशन देने का भी काम करता था। अभियुक्त अंकिता भी पंकज के पास ट्यूशन पढ़ती थी। इसी दौरान अंकिता एवं पंकज के बीच दोस्ती हो गई और बाद में पंकज ने झांसा देकर अंकिता के साथ शारिरिक संबंध बनाए। जिसकी भनक अंकिता के परिवार वालों को भी लग गई। इसी बीच अंकिता के पिता ने अंकिता को भरोसे में लेकर पंकज की हत्या करने की योजना बनाई। योजना के तहत अपने ही मकान के बेसमेंट में पहले से एक गड्ढा खोद लिया गया था और उसके बाद 9 अक्टूबर की सुबह अंकिता द्वारा पंकज को झांसा देकर सुबह 10 बजे अंकिता से मिलने उसके घर बुलाया गया। जहां पहले से ही अंकिता के पिता मुन्ना व मां सुलेखा देवी बाथरूम में छिपे थे।
पंकज के आने के बाद अंकिता ने अंदर से दरवाजा बंद कर दिया और इसी दौरान लड़की की माँ सुलेखा एवं पिता मुन्ना बाथरूम से बाहर आ गए और रस्सियों से पंकज के हाथ पैर बांध दिए। साथ ही तीनों ने मिलकर पंकज का गला दबाकर हत्याकर शव को पहले से ही बेसमेंट में खुदे हुए गड्ढे में लेजाकर दबा दिया और ऊपर से जमीन पर सीमेंट से प्लास्टर कर दिया। पुलिस की बढ़ती छानबीन एवं गतिविधियों को देखकर वे घर पर ताला लगाकर वहां से फरार हो गए।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad