गाजियाबाद। कविनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत लोहामंडी में चोरों ने लोहा कारोबारी की फर्म का ताला तोड़कर आठ लाख रुपये चोरी की है। पुलिस ने सप्ताहभर बाद बृहस्पतिवार को मामला दर्ज किया।
पीड़ित उमाशंकर सिंह चिरंजीव विहार सेक्टर-9 में परिवार के साथ रहते हैं। उनकी लोहा मंडी में मैसर्स अखिल अमित स्टील कॉरपोरेशन नाम से फर्म है। इसके साथ ही वह आरएसएस से जुड़े हैं। उन्होंने बताया कि 24 अक्टूबर की शाम को वह फर्म बंद करने के बाद घर गए थे। वह जब अगली सुबह फर्म पर पहुंचे तो मेन गेट का ताला तो बंद था, लेकिन अंदर वाले गेट का ताला टूटा हुआ था। अंदर देखा तो कमरे में रखी अलमारी व उसके लॉकर भी टूटे हुए थे।
उनका कहना है कि अलमारी के लॉकर में उनके आठ लाख 10 हजार रुपये रखे थे, जोकि चोरी हो गए। पुलिस ने अब एक सप्ताह बाद इस मामले में एफआईआर दर्ज की है। उधर, सीओ सेकेंड का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश की जा रही है।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad