गाज़ियाबाद। इंद्रापुरी शहीद भगत सिंह पार्क में आज सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर “रन फॉर यूनिटी” का आयोजन किया गया। इस दौरान पश्चिम उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष डॉ प्रमंदर जांगडा ने कहा कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 हटाने के बाद सरदार वल्लभ भाई पटेल की यह पहली जयंती है। जिसे देखते हुए सरकार ने देशभर में कई कार्यक्रमों की योजना बनाई है।
वहीं लोनी विधायक नंद किशोर गुर्जर ने कहा कि सरदार पटेल की जयंती को ‘रन फॉर यूनिटी’ के जरिए ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ के रूप में भी प्रचारित किया जा रहा है। इसके तहत पूरे लोनी में काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व पदाधिकारी सड़कों पर दौड़ लगाई। पूर्व चेयरमैन मनोज धामा ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2014 के बाद से 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। हर साल की तरह रन फॉर यूनिटी का आयोजन 31 अक्टूबर को किया जा रहा है।
इस दौरान कार्यक्रम में जिला महामंत्री व संचालक राजेंद्र बाल्मीकि, जिला उपाध्यक्ष सतपाल शर्मा, जिला मंत्री हिमांशु शर्मा, निशा सिंह किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष, सतपाल प्रधान कार्यक्रम संयोजक, सभासद रोहित शर्मा, राहुल सुंदर मंडलो के अध्यक्ष, सुदेश भारद्वाज, अशोक त्यागी, रुपेंदर चौधरी, देवेश दीक्षित, जितेंदर कश्यप, पार्षद बबलू शर्मा व कृष्ण बंसल सहित एनी लोग मौजूद रहे।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad