पुलिस ने 48 घण्टे के अंदर किया केयर टेकर की हत्या का खुलासा, पांच आरोपी गिरफ्तार

गाज़ियाबाद। जिले की पुलिस ने 48 घण्टे के अंदर नशा मुक्ति केंद्र लाजपत नगर साहिबाबाद में केयर टेकर साबिर खान की हत्या का खुलासा किया है। साथ ही हत्या में आरोपी 5 अभियुक्तों को आज साहिबाबाद रेलवे स्टेशन कट के पास से गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए अभियुक्तों के नाम सुदेश चौधरी पुत्र सुखपाल सिंह, दीपक पुत्र दिनेश, तरुण त्यागी पुत्र गुरुदत्त त्यागी, शाहरुख पुत्र साजिद व चांद पुत्र शौकीन है।

अभियुक्तों द्वारा पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि ये लोग पिछले काफी समय से नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती हैं जहां पर उनका नशा छुड़ाने के इलाज चल रहा है। केयर टेकर मृतक साबिर खान द्वारा नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती सभी मरीजों पर बहुत ज्यादा सख्ती की जाती थी तथा उन्हें बाहर जाने भी नहीं दिया जाता था और न ही परिवार वालों से बातचीत करने दी जाती थी। परिवार वालों से मिलने की आग्रह करने पर नहीं मिलने दिया जाता था व परिजनों को सूचित भी नहीं करता था।

नशा मुक्ति केंद्र में मरीजों को खाना भी निम्न स्तर का दिया जाता था। पिछले कई महीनों से केवल 1 टाइम पर खिचड़ी खिलाई जाती थी। उसे भी समय पर नहीं दिया जाता था। केंद्र में मरीजों द्वारा इस बात की शिकायत की जाती थी तो उन्हें मफलर, बेल्ट व डंडों आदि से पीटा जाता था। इसी कारण सभी मरीज केयर टेकर साबिर अली के विरुद्ध काफी आक्रोशित व परेशान थे। जिस कारण इन अभियुक्तों ने पिछले कुछ समय से साबिर खान की हत्या कर फरार फरार होने की योजना बनाई थी। चूंकि साबिर अली ही गेट की चाभी अपने पास रखता था।

घटना की रात में अभियुक्त दीपक व शाहरुख उपरोक्त नशा मुक्ति केंद्र में ड्यूटी पर थे। इसी बात का फायदा उठाकर अन्य साथियों के साथ मिलकर साबिर खान की हत्या कर फरार हो गए थे। इन लोगों ने कमरों का गेट बंद कर दिया था तथा इस वारदात को अंजाम दिया था। उक्त अभियुक्त ज्यादा नशा करने के आदी रहे हैं जो नशा मुक्ति केंद्र में रहना नहीं चाहते थे। इसी कारण उन्होंने केयर टेकर साबिर खान की हत्या कर फरार हो गए थे।

हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

Exit mobile version