गाजियाबाद। विद्युत चोरी रोकने के लिए पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम (पीवीवीएनएल) के प्रबंध निदेशक अरविंद मलप्पा बंगारी ने लाइन लॉस वाले डिवीजन में सुधार लाने के निर्देश दिए हैं। पीवीवीएनएल में ऐसे करीब दो दर्जन जोन हैं, जहां सर्वाधिक लाइनलॉस की शिकायतें हैं। इनमें जनपद गाजियाबाद का लोनी थर्ड डिवीजन भी शामिल है, जो लाइनलॉस के मामले में जिले में नंबर एक पर है।
एमडी विद्युत ने बिजली लाइनलॉस मामले को गंभीरता से लेते हुए वाणिज्य विभाग के साथ बैठक की थी। उन्होंने जोन में ऐसी 23 डिवीजन के बारे में बात की, जहां लाइनलॉस यानि विद्युत चोरी अधिक है। इनमें गाजियाबाद की लोनी थर्ड डिवीजन भी शामिल है। उन्होंने विद्युत चोरी रोकने के लिए डिवीजन में फीडर की मॉनिटरिग करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने किसी भी सूरत में ऐसी बिजली चोरी रोकने के लिए दिशा-निर्देश दिए हैं। इसके लिए सभी जोन इंचार्ज को ऐसे डिवीजन में विशेष टीम बनाकर बिजली चोरी रोकने के लिए चेकिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने ऐसी सभी 23 डिवीजन का लाइनलॉस कम करने के लिए गंभीरता के साथ योजना तैयार करने को कहा है, जिसके लिए जोन प्रमुख तैयारी में जुटे हैं।
मुख्य अभियंता आरके राणा का कहना है कि जनपद में लोनी तृतीय डिवीजन पर ही सर्वाधिक लाइनलॉस है। इसके लिए संबंधित जोन प्रभारी को निर्देशित करने के साथ ही यहां लाइनलॉस खत्म करने के लिए योजना तैयार की जा रही है। समय-समय पर स्थानीय पुलिस की मदद लेकर विद्युत अधिकारियों की टीम आकस्मिक रूप से चेकिंग अभियान चलाएगी।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Discussion about this post