नशा मुक्ति केंद्र में केयर टेकर की हत्या, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात

गाजियाबाद। जिले के साहिबाबाद के लाजपत नगर सी ब्लॉक स्थित आभार नशा मुक्ति केंद्र में दिवाली की रात केयर टेकर की हत्या कर दी गई। नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती आठ युवकों पर हत्या करने का आरोप है।

घटना के बाद भाग रहे आरोपी युवकों की फुटेज सीटीटीवी कैमरे कैद हो गई है। आरोपयिं की तलाश में पुलिस ने दो टीमें लगाई हैं। लाजपतनगर-सी ब्लॉक में आभार नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र है। यहां दिल्ली सीलमपुर निवासी साबिर खान (48) करीब सात साल से केयर टेकर थे।

वह केंद्र के ही पहली मंजिल पर बने कमरे में रहते थे। केंद्र के कर्मचारियों का कहना है कि केंद्र में 33 लोग भर्ती थे। रविवार रात खाना खाकर सभी सोने चले गए। रात करीब दो बजे केयर टेकर साबिर के कमरे से आवाज आई।

कर्मचारी पहुंचे तो साबिर के कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। सीढ़ियों की ओर खुलने वाला दूसरा लोहे का दरवाजा नीचे से टूटा था। केंद्र में उपचार के लिए भर्ती आठ लोग फरार थे। अंदर जाकर देखा तो साबिर कमरे में दो दीवान के बीच पड़े थे।

पुलिस मौके पर पहुंची तो साबिर को मृत पाया गया। एसएचओ जितेंद्र सिंह ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों ने केंद्र से फरार आठों युवकों पर हत्या का आरोप लगाया है।

हालांकि तहरीर नहीं मिली है। युवकों के पकड़े जाने पर ही हत्या का खुलासा हो सकेगा। जांच में पता चला है कि ये आठों युवक दो से तीन माह पूर्व ही केंद्र में भर्ती हुए थे। सभी आसपास के जिले गाजियाबाद, दिल्ली और हरियाणा के रहने वाले हैं।

हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

Exit mobile version