गाज़ियाबाद। नगर निगम की कूड़ा गाड़ियों में जीपीएस बंद करके डीजल चोरी करने का मामला सामने आया है। निगम इन गाड़ियों का पूरा भुगतान एजेंसी को करता है। मामला संज्ञान में आने पर निगम आयुक्त दिनेश चंद्र का कहना है कि जांच कराई जाएगी।
नगर निगम ने 95 वार्डों में घरों से कूड़ा उठाने के लिए गाड़ियां लगा रखी हैं। इनमें से 80 गाड़ियां एजेंसी के माध्यम से किराये पर ली गई हैं। इनका एकमुश्त किराया हर महीने जाता है। इसमें डीजल का खर्च भी शामिल है। किराये पर लेते वक्त शर्त रखी गई थी कि गाड़ियों में जीपीएस हर वक्त चला कर रखना होगा, जिससे उनकी निगरानी रखी जा सके।
अब सामने आया है कि कूड़ा गाड़ियों में जीपीएस बंद रखे जा रहे हैं। आरोप है कि निगम से पूरा भुगतान लिया जा रहा है। लेकिन, क्षेत्रों में गाड़ियां कूड़ा लेने के लिए घरों तक नहीं पहुंच रही हैं। डीजल को चोरी करके बेचा जा रहा है।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad