गाज़ियाबाद। घंटाघर कोतवाली इलाके में रमते राम रोड पर बृहस्पतिवार शाम लगभग 6:30 बजे उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक अंकुर फर्नीचर के शोरूम में भयंकर आग लग गई। जिसके बाद घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने तुरंत इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी। सूचना मिलते ही मौके पर 20 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची और लगभग 3:30 घंटे में आग पर काबू पाया गया।
फायर बिग्रेड अधिकारी सुनील कुमार ने बताया की आग बुझाने के लिए लगभग 18 से 20 गाड़ियां मौके पर पहुंची। इंडियन एयरफोर्स दादरी और नोएडा मोदीनगर से भी आग बुझाने के लिए गाड़ियों को बुलाया गया था। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है लेकिन इस आग में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है। वहीं लगभग डेढ़ करोड़ पर का फर्नीचर जलकर राख हो गया है। आग बुझाने के लिए जेसीबी की भी मदद ली गई।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad