गाज़ियाबाद। आईएमएस इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों की टीम ने लखनऊ स्थित बाबू बनारसी दास राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी एवं प्रबंधन संस्थान में 22 और 23 अक्टूबर को “AKTU राज्य स्तरीय खेल उत्सव” में भाग लिया और वॉलीबॉल में स्वर्ण पदक जीतकर आईएमएस इंजीनियरिंग कॉलेज का नाम रौशन किया।
इस टीम के चार छात्रों पीयूष कुमार, पारस धनखड़, विवेक और शुभम वर्मा को भी “इंटर यूनिवर्सिटी”और “नेशनल कैंप” के लिए चुना गया है। इस टीम में वॉलीबॉल के छह खिलाड़ी होंगे जिसमें से 4 आईएमएस इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों के शानदार प्रदर्शन को दर्शाती है।
वहीं कॉलेज को भी इन सभी छात्रों पर गर्व है तथा संस्थान के चेयरमैन संजय अग्रवाल एवं निदेशक डॉ श्रवण मुखर्जी ने विजेता टीम को जीत की बधाई दी एवं भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। आईएमएस इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र कई खेल प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर पदक लाते हैं।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad