विद्युत लाइन के विरोध में लोगों ने तहसील पर किया हंगामा

गाज़ियाबाद। विजयनगर कॉलोनी में आबादी के बीच में निकाली जा रही विद्युत लाइन के विरोध में बुधवार को लोगों ने तहसील पर हंगामा किया। लोगों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर लाइन को रुकवाने की मांग की। अन्यथा की स्थिति में लोगों ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।

विजयनगर कॉलोनी के बड़ी संख्या में लोग बुधवार को तहसील पहुंचे। हंगामा करते हुए लोगों का कहना था कि विजयनगर की आबादी के बीच में बिजली विभाग द्वारा 11 हजार की विद्युत लाइन निकाली जा रही है। इसके चलते लोगों को आने वाले समय में बड़ी दिक्कत होगी। लाइन की चपेट में आकर कोई बड़ा हादसा भी हो सकता है। उनका यह भी कहना था कि विद्युत विभाग ने नई लाइन खींचने से पहले मौके की स्थिति को नहीं देखा। वहां दो बड़े स्कूल हैं, जहां हर समय बच्चों की आवाजाही भी लगी रहती है।

लोगों ने आरोप लगाया कि बार बार विरोध के बावजूद बिजली विभाग के अधिकारी काम को बंद नहीं करा रहे हैं। एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर लोगों ने काम को रूकवाने की मांग की। अन्यथा की स्थिति में लोगों ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। एसडीएम ने प्रकरण की जांच कराकर उचित कार्रवाई कराने का भरोसा दिया। इस मौके पर मोना, प्रवीण कुमार, पूनम, मतीन, सरीफन, पंकज, मोनू, राहुल आदि अनेक लोग मौजूद रहे।

हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

Exit mobile version