गाज़ियाबाद। जनपड़ में वाहन चोरों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत सिहानीगेट पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने आज दो शातिर चोरों को रिलायंस पेट्रोल पंप के पास मेरठ रोड से दोपहर 2 बजे गिरफ्तार कर लिया। जिनके कब्जे से पुलिस ने लूटा हुआ 1 मोबाइल, चोरी की 1 मोटरसाइकिल, 1 तमंचा 315 बोर व 2 जिंदा कारतूस बरामद कर लिया है।
पकड़े गए अभियुक्तो के नाम अरुण पुत्र महेंद्र व शिवम पुत्र सुंदर है। पुलिस द्वारा पूछे जाने पर अभियुक्तो ने बताया कि वे मोटरसाइकिल पटेलनगर से चोरी की थी। दोनों ने पहले भी कई मोटरसाइकिल चोरी कर बेचा है तथा मोबाईल उन्होंने नंदग्राम कट से छीना था। वहीं अरुण ने बताया कि उसने तमंचे से सेवा नगर नंदग्राम में बीते दिन ही सूरज नामक व्यक्ति पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की थी। वहीं कुछ दिनों पहले ही प्रशांत के साथ मिलकर बस अड्डे के पास से एक टेम्पो चोरी किया था। पुलिस ने अभियुक्तों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad