गाजियाबाद। भागीरथ पब्लिक स्कूल प्रांगण में संचालित एकलव्य शूटिंग एकेडमी के होनहार शूटर्स को सम्मानित करने के लिए आज अपर नगर मजिस्ट्रेट खालिद अंजुम खान एकेडमी पहुंचे। उन्होंने अभी हाल में ही दिल्ली में आयोजित नॉर्थ जोन शूटिंग चैंपियनशिप में प्रतिभाग करते हुए नेशनल चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई करने वाले 10 शूटर्स को पुरस्कार वितरण कर प्रोत्साहित किया। जिसमें अंजलि चौधरी, वैभव चौधरी, मंथन चौहान, निखिल चौधरी, दक्ष चौधरी, रणवीर, उज्जवल, वाजिद, राघव मित्तल और हर्षित चौधरी आदि को पुरस्कृत किया। ये सभी शूटर्स भोपाल में 7 दिसंबर से 4 जनवरी 2020 तक आयोजित होने वाली नेशनल चैंपियनशिप में प्रतिभाग करेंगे।
सम्मान समारोह के दौरान मुख्यातिथि खालिद अंजुम ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आप अपने लक्ष्य के प्रति ईमानदार रहें और पूरी निष्ठा और लगन के साथ मेहनत करते रहे, तो आप अपना लक्ष्य एक दिन जरूर हासिल करेंगे। उन्होंने कहा कि वो ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि आप अंतराष्ट्रीय स्तर पर सफलता हासिल कर न सिर्फ अपने जनपद व प्रदेश के अलावा देश का नाम भी रोशन करें। उन्होंने बच्चों से यह भी कहा कि खेल के साथ शिक्षा भी ज़रूरी है इसलिए मेहनत से पढ़ें भी।
अपर नगर मजिस्ट्रेट खालिद अंजुम खान ने शूटिंग एकेडमी में अपनी निशानेबाजी की कला का भी प्रदर्शन किया। उन्होंने 10 मीटर एयर पिस्टल और 10 मीटर एयर राइफल दोनों ही विधाओं में निशानेबाजी की। ट्रेनिंग के बाद अब एक लंबा अरसा बीत जाने के बावजूद श्री खालिद अंजुम ने काफी अच्छा निशाना लगाया। इस मौके पर संस्था के निदेशक अनादि सुकुल, एकलव्य शूटिंग एकेडमी के कोच रईस मलिक, भागीरथ पब्लिक स्कूल की को-ऑर्डिनेटर सीमा चौधरी और एकेडमी में शूटिंग सीख रहे तमाम बच्चे शामिल रहे।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad