गाज़ियाबाद। एबीईएस इंजीनियरिंग काॅलेज में एमसीए विभाग द्वारा प्रथम वर्ष के छात्रों के स्वागत के लिए द्वितीय वर्ष के छात्रों द्वारा “स्वागत समारोह” का आयोजन संस्थान के डाॅ सर्वपल्ली राधाकृष्णनन सभागार में किया गया। इस समारोह का आरम्भ संस्थान के अध्यक्ष नीरज गोयल, उपाध्यक्ष सचिन गोयल, निदेशक प्रो. शैलेश तिवारी एवं एम.सी.ए. के विभागाध्यक्ष डॉ देवेद्र कुमार एव राजेश कुमार मौर्य, तरूण कुमार ने दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम में छात्रों ने गीत-संगीत की प्रस्तुति, सामूहिक और सोलो नृत्य करके अपनी बहुुमुखी प्रतिभा का परिचय दिया। कार्यक्रम में सभी विभागाध्यक्ष, शिक्षकगण और स्टाॅफ सदस्य उपस्थित थे।
कार्यक्रम के अंत में प्रो. देवेद्र कुमार ने सभी प्रथम वर्ष एवं द्वितीय वर्ष के छात्रो को उनके उज्जवल भविष्य के लिए प्रेरित किया और उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्यिों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन एम.सी.ए. प्रवक्ता प्रज्ञा तिवारी, शुभागी एवं कल्पना द्विवेदी ने किया। कार्यक्रम का आयोजन एम.सी.ए विभाग के विभागाध्यक्ष डा. देवेंद्र कुमार की देखरेख मे हुआ।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad