गाज़ियाबाद। साहिबाबाद में आज वार्ड 37 शालीमार गार्डन स्थित श्मशान घाट के निर्माण कार्य का उद्घाटन मेयर आशा शर्मा और स्थानीय पार्षद सरदार सिंह भाटी ने नारियल फोड़ कर किया। इस दौरान महापौर ने बताया इस श्मशान घाट की स्थिति काफी खराब थी। जिसे लेकर क्षेत्र के पार्षद सरदार सिंह भाटी द्वारा कई इसके निर्माण कार्य के लिए कहा गया।
बता दें की अब तक क्षेत्र के लोगों को अंतिम संस्कार के लिए काफी दूर जाना पड़ता था। श्मशान घाट के निर्माण से शालीमार गार्डन, शहीद नगर, जवाहर पार्क, गणेश पुरी आदि के क्षेत्रवासियों को अंतिम संस्कार क्रियाक्रम के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। पार्षद सरदार सिंह भाटी ने बताया पिछले काफी सालो से श्मशान घाट की चार दीवारी ऊँची ना होने के कारण और मुख्य द्वार पर गेट ना लगने के कारण इसमें आवारा पशु, नशेड़ी आ जाया करते थे। अब इसमें 10 लाख की लागत से श्मशान घाट की दीवारे ऊँची कराई जाएगी और मुख्य द्वार पर गेट लगाया जाएगा। साथ ही अंतिम संस्कार के लिए टीन सेट लगाए जायेंगे, पीने के पानी की व्यवस्था के साथ श्मशान घाट का निर्माण कार्य होगा।
इस दौरान मौके पर जोनल प्रभारी गौतम, रवि भाटी प्रदेश मंत्री, कालीचरण पहलवान, योगेश चौधरी, टेक्स इस्पेटर बनवारी, गुरुदास पाल, अरविन्द चौधरी, अरुण पाल, शिवम चौधरी, साहिल ठाकुर, सोमनाथ चौहान, कैलाश यादव, बबलू, मदन नगर, अमित शास्त्री, इंदरजीत पाल, बबलू पाल, जॉनी पाल, अकरम अल्वी, सुनील पवार सफाई नायक आदि सेकड़ो लोग उपस्थित रहे।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Discussion about this post