गाज़ियाबाद। जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश अनुसार जिले में लगातार शराब माफियाओ के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है, वहीं लगातार हो रही कार्रवाई से शराब माफियाओं के होंश उड़े हुए हैं । इसी कड़ी में आबकारी टीम द्वारा चलाए गये अभियान में अवैध शराब समेत तस्कर को गिरफ्तार किया गया है।
जिला आबकारी अधिकारी मुबारक अली के नेतृत्व में आबकारी निरीक्षक हेमलता रंगऩानी की टीम ने बीती शाम अवैध शराब तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में छापेमारी कर अवैध शराब समेत तस्कर को गिरफ्तार किया है। आबकारी निरीक्षक हेमलता रंगऩानी ने सेक्टर 5 में अपनी टीम एवं साहिबाबाद थाना पुलिस के साथ क्षेत्र की गगन विहार झुग्गी झोपड़ी लोनी रोड से एक अभियुक्त जीनू पुत्र सतपाल के कब्जे से 43 पेटी असली संतरा अवैध देशी शराब फॉर सेल इन हरियाणा बरामद की गई। जिसकी कीमत लगभग 80 हजार रु बताई जा रही है
आबकारी विभाग जानकारी के अनुसार पकड़ा गया शराब तस्कर लंबे समय से शराब तस्करी के काम को बखूबी अंजाम दे रहा था। जो कि हरियाणा से शराब की तस्करी कर एनसीआर क्षेत्र में लाकर बेचकर मोटा मुनाफा कमाता था। बता दें कि शहर में अवैध शराब की बिक्री इस कदर हावी है कि रिहायशी एवं ग्रामीण क्षेत्रो में भी चोरी छिपे अवैध शराब की बिक्री हो रही है। पुलिस से बचने के लिए तस्कर अलग अलग लग्जरी गाडी का भी प्रयोग करते हैं ।
आबकारी निरीक्षक हेमलता रंगऩानी ने बताया कि उत्तर प्रदेश आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत थाना साहिबाबाद क्षेत्र में मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं शराब तस्कर को जेल भेज दिया गया। हेमलता रंगऩानी ने बताया की शराब तस्करों से निपटने के लिए आबकारी विभाग की लगातार छापेमारी की कार्रंवाई जारी रहेगी।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Discussion about this post