स्कूल प्रबंधन पर लगाया बच्चों को प्रताड़ित करने का आरोप, थाने में की शिकायत

गाज़ियाबाद। डीपीएस इंदिरापुरम में बच्चों को प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए डीपीएस इंदिरापुरम पैरेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन ने एएसपी इंदिरापुरम और थाने में शिकायत दी है। एसोसिएशन ने प्रिंसिपल और स्कूल प्रबंधन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की गई है। एएसपी इंदिरापुरम ने स्कूल खुलने पर मामले की जांच कराकर कार्रवाई करने की बात कही है।

थाने में पैरेट्स एसोसिएशन की अध्यक्ष प्रियंका राणा ने शिकायत दी है। उनका आरोप है कि प्रिंसिपल और स्कूल प्रबंधन साजिश कर बच्चों को प्रताड़ित करते हैं। मानसिक यातना दे रहे हैं। कुछ चुनिंदा बच्चों को विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग तक नहीं लेने दिया जा रहा है। इतना नहीं नहीं बच्चों को बुलाकर बकाया शुल्क के बारे में पूछना, अंक पत्र और अन्य दस्तावेज नहीं देना, शैक्षणिक भ्रमण पर रोक लगाना आम बात है। इसके चलते बच्चे स्कूल जाने से कतरा रहे हैं। यह शिक्षा का अधिकार, बच्चों के अधिकार, जेजे एक्ट 2015 व यूनाइटेड नेशन आर्टिकल का उल्लंघन है।

उन्होंने नामजद रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की। डीपीएस पैरेंट्स एसोसिएशन के पदाधिकारी एएसपी से मिलने यूपी गेट पहुंचे। वहां पहुंचकर स्कूल की शिकायत की। एएसपी केशव कुमार ने बताया कि शिकायत मिली है। सोमवार को एसएचओ को स्कूल में भेजकर मामले की जांच कराई जाएगी। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। शिकायत करने वालों में देवाशीष, सुमित, पंकज कुमार, अभिषेक भी मौजूद रहे।

हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

Exit mobile version