गाज़ियाबाद। नगर आयुक्त दिनेश चंद्र के नेतृत्व में शुक्रवार को हिंडन को स्वच्छ बनाने के लिए सफाई अभियान चलाया गया। जिसके तहत सुबह करीब 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक नगर निगम की टीम ने हिंडन नदी की सफाई का कार्य किया।
इस दौरान हिंडन तथा हिंडन के आसपास के क्षेत्र की सफाई करवाकर कूड़ा डंपिंग ग्राउंड तक पहुंचा गया। साथ ही मोहन नगर जोन के प्रभारी एसके गौतम ने लोगों से सफाई में सहयोग देने तथा हिंडन में गन्दगी न फैलाने की अपील की। साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि घाट की पूरी तरह सफाई व घास की कटाई में करीब आठ दिन का समय लग सकता है। वहीँ, इस क्षेत्र में कूड़ा डालने अथवा गन्दगी फैलाने पर एक हजार से पांच लाख रूपए तक के जुर्माने का प्रावधान किया गया है।
इस अभियान में नगर आयुक्त दिनेश चंद्र, अपर नगर आयुक्त प्रमोद कुमार, मुख्य अभियंता मोइनुद्दीन, मोहन नगर जोन के प्रभारी एसके गौतम, सफाई निरीक्षक हृदेश कुमारी, उद्यान निरीक्षक अजय हरित व डीके अग्रवाल समेत भारी संख्या में निगमकर्मी मौजूद रहे।