यूपी। उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर में शनिवार को बड़ा हादसा हुआ है। घाघरा नदी में एक नाव पलट गई है, जिसमें 18 लोग सवार थे। अब तक ग्रामीण और स्थानीय लोगों की मदद से 14 लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है। वहीं नदी में 4 महिलाओं के लापता होने की खबर हैं।
लापता महिलाओं की तलाश के लिए गोताखारों को बुलाया गया है और सर्च ऑपरेशन जारी है।शुरुआती जानकारी के मुताबिक नदी पार कर ग्रामीण खेतों में धान काटने जा रहे थे। यह मामला धनघटा थाना इलाके के चपरा का है।
मामले की सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ और पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई है। मुख्यमंत्री योगी ने घटना पर संज्ञान लिया है, साथ ही अधिकारियों को बचाव कार्य तेज करने का निर्देश दिया है।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad