गाजियाबाद। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री जनरल विजय कुमार सिंह ने कलक्ट्रेट सभागार में छठ पूजा की तैयारियों के संबंध में बैठक हुई। उन्होंने कहा कि जनपद में छठ महापर्व को मनाने के लिए 50 पूजा स्थल चिन्हित किए गए हैं, जिनकी साफ.-सफाई, सड़कों की मरम्मत आदि मूलभूत सुविधाओं के आदेश दिए। सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि हिंडन नदी में पर्याप्त मात्रा में पानी की उपलब्धता होनी चाहिए।
सिंचाई विभाग के अधिकारी ने बताया कि आगामी 30 अक्तूबर तक पर्याप्त मात्रा में पानी पहुंचा दिया जाएगा। उन्होंने नगर निगम, जीडीए, लोक निर्माण विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि टूटी हुई सड़कों या गड्ढा युक्त सड़कों का चिन्हित कर उन्हें ठीक कराया जाए। घाटों पर बिजली, पानी, मोबाइल टॉयलेट, महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम जैसी सुविधाओं के लिए सभी अधिकारियों को निर्देशित किया। घाटों पर किसी भी प्रकार का पॉलिथीन का प्रयोग पर प्रतिबंध लगाएं। मंत्री जी ने संबंधित अधिकारियों को घाटों के रिपेयर, आवश्यकतानुसार घाटों और सीढ़ियां को बनवाने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने कहा कि घाटों पर कोई भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए बैरिकेटिंग की व्यवस्था की गई है। समुचित घाटों पर लाइटिंग, प्रत्येक घाट पर गोताखोर, एक मूवेबल नाव, अग्निशमन विभाग की गाड़ियां, चिकित्सा उपचार के लिए डॉक्टरों की टीम, एंबुलेंस जैसी सुविधाएं श्रद्धालुओं के लिए छठ पर्व पर रहेंगी। इस अवसर पर गाजियाबाद मेयर, विधायक , एसएसपी व अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad