गाज़ियाबाद। मसूरी थाना क्षेत्र अंतर्गत बैंक खाते से धोखाधड़ी कर रुपये निकालने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने बैंक मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि 4 जुलाई 2019 को थाना मसूरी पर तैय्यब खां पुत्र रोजदार खां ने एटीएम द्वारा 2 वर्ष पहले बंद हुए मोबाइल का इस्तेमाल करके फर्जी तरीके से प्रयोग कर खाते से 1,13,83809 रुपये निकाले गए थे। पुलिस ने फर्जी तरीके से रुपये निकालने वाले बैंक मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि इससे संबंधित दो अभियुक्तों सुनील तिवारी व सूरज मंडल को पहले ही जेल भेजा जा चुका है। वहीं अभियुक्तों से अबतक 7 लाख 95 हजार रुपये की बरामदगी की जा चुकी है।
बैंक मैनेजर बद्री नारायण को यूनियन बैंक डासना के गेट से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस द्वारा जांच करने पर पता चला कि उसके गिरोह में शामिल सुनील तिवारी व सूरज मंडल के साथ मिलकर तत्कालीन बैंक मैनेजर की मिलीभगत से अपने पद का दुरुपयोग करते हुए बिना आवश्यक जांच के लिए तैय्यब का एटीएम सूरज मंडल को अवैध तरीके से जारी किया गया था। वहीं बद्रीनाथ को अवश्यक कार्यवाही कर जेल भेजा जा रहा है। फरार अभियुक्तों के नाम आलम पुत्र हसीन अख्तर व अंकुर कुमार है।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad