इंदिरापुरम कराटे स्कूल के 9 खिलाड़ियों ने जीते गोल्ड मेडल

गाज़ियाबाद। इंदिरापुरम कराटे स्कूल के खिलाड़ियों ने जिले के जाफरानो फॉर्म में 5-6 अक्टूबर को आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय कराटे प्रतियोगिता सुकाई कप 2019 ऑल इंडिया ओपन कराटे चैंपियन लिया तथा 9 गोल्ड 11 सिल्वर 5 ब्राॅन्ज मेडल जीते। इंदिरापुरम कराटे स्कूल के अध्यक्ष एवं मुख्य कोच पुष्पेंद्र सिंह रावत ने बताया है कि इस प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों से विभिन्न वर्गों के 300 से ज्यादा खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। तथा यह प्रतियोगिता शोतोरियो यूनिक कराटे एसोसिएशन इंडिया द्वारा आयोजित की गई ।

प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि सीएमडी ऑफ एन एक्स 100 पीयूष द्विवेदी ने फीता काटकर किया। तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में महाराजा कॉन्वेंट स्कूल गाजियाबाद के चेयरमैन डॉ वरुण त्यागी, डॉ नितिन मोरल, भाजपा नेता विकास हिंदू ने विजेता खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर पुरस्कृत किया। प्रतियोगिता का संचालन अमर चौहान तथा कृष्ण रावत ने किया। रेफरी एवं जज के रूप में संदीप तोमर, प्रदीप वर्मा, तुषार सिंह, सचिन त्यागी, राहुल त्रिपाठी, सुनील सैनी इत्यादि प्रमुख थे।

प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों में प्रत्यूष चौधरी, अनन्या नेगी, स्तुति पवार, दीपांशी वर्मा, अंशु, रोहित, हेमंत, दिक्षा त्यागी और साक्षी नेगी हैं। तथा सूर्या वर्मा, मोक्ष बालियान, भव्य शर्मा, देविक कश्यप, ईथन राठी, दैविक गोयल, हार्दिक, आशीष, दिक्षा त्यागी आरूष रावत ने सिल्वर मेडल जीता। तथा आमोघ गुप्ता, शिवांश गुप्ता, कृष्णा खुल्बे, आदित्य दिनेशन ने ब्राॅन्ज मेडल जीतकर राज्य का नाम रोशन किया। उपयुक्त प्रतियोगिता में यूपी ने प्रथम स्थान, हरियाणा ने दूसरा स्थान तथा दिल्ली ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

Exit mobile version