फोन पर 50 लाख की रंगदारी मांगने वाले बदमाश को साहिबाबाद पुलिस ने दबोचा

गाज़ियाबाद। वादी किरणपाल सिंह चौहान से फोन पर 50 लाख की रंगदारी मांगने वाले बदमाश को साहिबाबाद पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि 24 सितंबर 2019 को वादी किरणपाल सिंह चौहान व उनकी पत्नी को फोन पर 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगने व नहीं देने पर जान से मारने की धमकी मिली थी। जिसके बाद उन्होंने साहिबाबाद थाने में उक्त घटना के संबंध में रिपोर्ट दर्ज करवाया था। जिसके बाद पुलिस ने टीम गठित कर सर्विलांस एवं इलेक्ट्रॉनिक उपकरण की मदद से रंगदारी मांगने वाले अभियुक्त को एमएमएक्स मॉल के गेट से आज सुबह 11:15 बजे गिरफ्तार कर लिया।

पकड़े गए अभियुक्त का नाम अजय कसाना पुत्र जयपाल सिंह है। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर अभियुक्त ने बताया कि उसकी विनय एवं भीम निवासी शालीमार गार्डन से दोस्ती थी। विनय को वादी किरणपाल चौहान पर 50 लाख रुपये लेने हैं जिसे वह देने में आनाकानी कर रहा है। उसने अजय से कहा था कि यदि वह उससे पैसे निकलवा लेगा तो वह उन पैसों को आपस में बांट देगा। पैसों की लालच में आकर ही अजय कसाना ने इस घटना को अंजाम दिया था।

हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

Exit mobile version