गाज़ियाबाद। सिहानिगेट थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस ने 1 महीने पहले ओला ड्राइवर हुई लूट में बदमाशों को पकड़ने में सफलता पाई है । पुलिस ने घटना में लूटी गई गाड़ी सहित 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इन बदमाशों ने गाड़ी को बुक लूट की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने चेकिंग के दौरान बुधवार रात 2:30 बजे के करीब रिवर हाईट के पास से गिरफ्तार किया।
अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि वे कैब चालक हैं और ओला की बुकिंग के बारे में अच्छी जानकारी रखते हैं। घटना के दिन वे चारो एक साथ मिलकर ओला कैब को एसजी इम्प्रेशन सोसायटी के पास राजनगर एक्सटेंशन से लूटकर उसके जीपीएस सिस्टम को निष्क्रिय कर चालक के हाथ पैर बांधकर फरार हो गए थे।
पकड़े गए अभियुक्तों के नाम वरुण पुत्र अनेश कुमार, राहुल त्यागी पुत्र मंगू सिंह, अजय पुत्र रणबीर व राहुल त्यागी पुत्र जसबीर त्यागी तथा फरार आरोपी का नाम वरुण है। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से एक कार, एक अदद मोबाइल, कार की फर्जी नंबर प्लेट, 2 तमंचे व फर्जी आरसी बरामद कर उन्हें जेल भेज दिया है।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad