राजस्थान में तेज रफ्तार ट्राली ने जीप को मारी टक्कर, 7 लोगों की मौत

जयपुर। जिले के जोबनेर इलाके में आज ट्राली और जीप की भयंकर भिड़ंत में सात लोगों की मौत हो गई। सभी मृतक जीप में सवार थे। जिसमें चार पुरुष और तीन महिलाएं शामिल हैं। जयपुर ग्रामीण एसपी शंकरदत्त शर्मा पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे। जिसके बाद शवों को जीप काटकर बाहर निकाला गया। वहीं स्थानिय लोग प्रदर्शन करने मौके पर पहुंचे।

जानकारी अनुसार, जीप में सवार परिवार जिले के ही आसलपुर खातलियों की धाणी से काजीपुरा के लिए रवाना हुआ था। करीब पांच किलोमीटर चलते ही कृषि युनिवर्सिटी के नए कैंपस के सामने गलत साइड से आते ट्रोले ने उन्हे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी की जीप का इंजन गाड़ी से अलग हो गया। वहीं ट्रोला जीप को 100 मीटर तक घसीटता ले गया। जिसके कारण सातों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

इसे भी पढ़ें :-एसआई ने बाटी चोखा देरी से मिलने पर क‍िया ड्राइवर का चालान, सस्पेंड 

1000 मीटर पहले ही लोगों ने रोका था ट्रोले को
घटना के बाद स्थानीय लोग प्रदर्शन करने घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने शव अपने कब्जे में लेकर मौके पर ही प्रदर्शन करने बैठ गए हैं। उनका कहना है कि आए दिन ट्राली शहर से होकर जाते हैं। कुछ देर पहले उन्होंने इस ट्राली को भी रोका था जो लहराकर चल रहा था। जिसके बाद करीब 1000 मीटर चलकर ही हादसा हो गया।

हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

Exit mobile version