गाज़ियाबाद। थाना जीआरपी ग़ाज़ियाबाद के प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिसौदिया व एसआई सरवेज खां मय हमराही द्वारा रेलवे स्टेशन गाजियाबाद से 02 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से पुलिस ने 7 अदद मोबाइल चोरी के तथा 02 अदद चेन सोने की, एक जोड़ी झुमकी सोने की, एक जोड़ी बाली सोने की व एक जोड़ी पायल चाँदी की बरामद हुए है।
पकडे गए अभियुक्तों के नाम दीपक उर्फ देवा पुत्र कुँवरपाल व राधे पुत्र टीकम सिंह है। उपरोक्त अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है। जो चलती एवं खड़ी ट्रेनों से महिलाओं के पर्स मोबाइल चोरी कर रहे थे। जिन पर अन्य थानों से भी मुकदमे दर्ज है। पूर्व में भी थाना जीआरपी गाजियाबाद तथा थाना इंदिरापुरम जिला गाजियाबाद से जेल जा चुके है। अन्य घटनाओं के सबन्ध में पूछताछ की जा रही हैं। अभियुक्तों की गिरफ्तारी से निश्चित रूप से ही चोरी की घटनाओं में कमी आयेगी।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad