गाज़ियाबाद। एबीईएस इंजीनियरिंग कॉलेज के ’एम.सी.ए’ विभाग एवं एन.आई. टी.टी.टी.आर. चंडीगढ द्वारा ’वेब सीमेटिंक’ के क्षेत्र में प्रयुक्त तकनीक के संबंध में पांच दिवसीय अल्पकालिक प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। एमसीए विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो0 देवेंद्र कुमार ने बताया की इस
अल्पकालिक प्रशिक्षण कार्यक्रम से प्रध्यापको, प्रधायापिकाओं को डॉटा माइनिंग, वेब सीमेंटिक के क्षेत्र में प्रयुक्त नवीन तकनीकियों की जानकारी मिली व इस कार्यशाला का संचालन राजेश मौर्या एवं कल्पना द्विवेदी ने किया।
इसे भी पढ़ें :- जोन-7 में जीडीए ने अवैध निर्माणों के खिलाफ की कार्रवाई
इस कार्यशाला में विभिन्न विभागों के प्रध्यापको, प्रधायापिकाओं ने भाग लिया तथा कॉलेज के उपाध्यक्ष सचिन गोयल जी ने डॉटा माइनिग, वेब सीमेटिंक की उपयोगिता के महत्व को बताया। अतं मे कॉलेज के अध्यक्ष श्री नीरज गोयल जी ने भविष्य में इस प्रकार के आयोजन करने के लिए एम.सी.ए. विभाग को
प्रोत्साहित किया व सभी प्रध्यापको व प्रधायापिकाओं का धन्यवाद दिया।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad