गाजियाबाद। मसूरी थाना क्षेत्र अंतर्गत दहेज न देने पर विवाहिता को तीन तलाक देकर घर से बाहर निकालने का मामला सामने आया है। क्षेत्र निगरावठी निवासी पीड़िता का विवाह धौलाना थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक से हुआ था। शादी के बाद से ही ससुराल वाले पीड़िता को शादी के लिए प्रताड़ित करने लगे। उस पर मोटर साइकिल व 50 हजार रुपये के लिए दबाव डाला गया। दहेज नहीं मिलने पर उसके साथ मारपीट की गई। उसकी सास, ससुर, जेठ और पति ने उसे लगातार प्रताड़ित किया। पति ने परिजनों के कहने पर उसे तीन बार तलाक कह कर घर से निकाल मायके छोड़ दिया।
जब पीड़िता के पिता समझाने के लिए ससुराल गए तो उनके साथ अभद्रता की गई। पीड़िता ने कहा कि उसके माता-पिता बुजुर्ग हैं। परिवार की माली हालात ठीक नहीं है। पीड़िता मानसिक दबाव में है। उसने मसूरी थाना में शिकायत की। लेकिन पुलिस ने एफआइआर दर्ज नहीं की। उसके बाद पीड़िता ने एसएसपी से मदद की गुहार लगाई। पीड़िता ने कहा कि उसकी कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है। पीड़िता ने चेतावनी दी है कि वह ऊपर उच्चाधिकारियों से भी मामले की शिकायत करेगी।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad