नई दिल्ली। दिल्ली के कई इलाकों के डिपार्टमेंटल स्टोर्स पर दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की अगुवाई में सोमवार को एक्साइज डिपार्टमेंट ने छापेमारी की। नियमों का उल्लंघन करने का मामला सामने आने पर तुरंत दो दुकानों को सील कर दिया गया। मनीष सिसोदिया खुद कई दुकानों पर छापेमारी करने पहुंचे। सोमवार को एक्साइज विभाग ने करोलबाग, आजादपुर, जहांगीरपुरी, द्वारका, कैलाश कॉलोनी, जनकपुरी, सेंट्रल जनकपुरी, गोविंदपुरी एक्सटेंशन सहित कई हिस्सों में छापेमारी की।
मनीष सिसोदिया सोमवार को लगभग शाम 4.30 बजे एक्साइज विभाग के अधिकारियों के साथ आर्य समाज रोड, कीकरवाला चौक, करोलबाग स्थित डिपार्टमेंटल स्टोर में जांच करने पहुंचे। मौके पर पहुंचने पर उन्होंने देखा कि दुकान में लगभग 90 फीसदी तक बीयर और वाइन रखी हुई थीं, जो नियमों के खिलाफ है। इसके बाद मनीष सिसोदिया ने मौके पर ही दुकान बंद करने के निर्देश दिए, जिसके बाद उन्हें सील कर दिया गया।
इसे भी पढ़ें :-पजामा-कुर्ता पहनकर टैक्सी चलाना पड़ा महंगा, कटा 1600 का चालान
वहीं पदम सिंह रोड, रैगरपुरा, करोलबाग स्थित एक डिपार्टमेंटल स्टोर का मुआयना मनीष सिसोदिया ने किया। उन्होंने पाया कि बीयर और वाइन के अलावा दुकान में सिर्फ कुछ नमकीन और कोल्ड ड्रिंक्स ही थीं। इसके अलावा वहां कोई अन्य सामान नहीं था। ये 15 फीसदी बीयर और वाइन रखने के नियमों का खुला उल्लंघन था। मनीष सिसोदिया के निर्देश के बाद इस दुकान को भी सील कर दिया गया।
आजतक से बातचीत के दौरान मनीष सिसोदिया ने कहा, “कुछ लोग डिपार्टमेंटल स्टोर का लाइसेंस लेकर शराब का ठेका चला रहे हैं. हमने सूचनाएं इकट्ठा कर कार्रवाई की। एक्साइज विभाग ने बड़े पैमाने पर कार्रवाई की है। पूरी दिल्ली में जांच की जा रही है। कानून के हिसाब से एक डिपार्टमेंटल स्टोर 15 फीसदी बीयर और वाइन रख सकता है। लेकिन इन लोगों ने डिपार्टमेंटल स्टोर को पूरा शराब का ठेका बना रखा था।”
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Discussion about this post