गाज़ियाबाद। मॉडर्न कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्ट्डीज मोहन नगर के तत्वाधान में शनिवार को महाविद्यालय के सभागार में गुणवत्ता परक शिक्षा हेतु भावी शिक्षको में अपेक्षित शिक्षण कौशल विषय पर एक राष्ट्रिय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस संगोष्ठी का आयोजन दो तकनीकी सत्रों में किया जिसमें दिल्ली व राजधानी क्षेत्रों के विभिन्न प्रतिष्ठित स्कूलों के प्रधानाचायों ने सम्मिलित होकर विषयक के विभिन्न पहलुओं पर अपने विचारो को तर्कसंगत रूप से प्रस्तुत किया ।
संगोष्ठी में मुख्य अतिथि एमबी तिवारी (ओएसडी भारत सरकार) तथा जे0पी शर्मा (समाज सेवक) एवरेस्ट पब्लिक स्कूल के संस्थापक तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में ईश्वर चन्द ईण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य पीके त्यागी ईण्टर नेशनल पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य डा अजय पाल नागर, इन्द्रप्रस्थ स्कूल के प्रधानाचार्य लक्षमण -हजया व सतीश चन्द्र शर्मा सरस्वती विद्या मन्दिर राजगर के प्रधानाचार्य
महेश राजपूत दुर्गावती स्कूल नेहरू नगर के प्रधानाचार्य डा पंकज शर्मा, गवरमेन्ट सीनीयर सेकेण्डरी स्कूल दिल्ली के प्रधानाचार्य डा प्रेम किशोर शर्मा दिल्ली विश्वविद्यालय के सहायक आचार्य डॉ प्रदीप सिंह उपस्थित रहे ।
इस संगोष्ठी में मुख्य वक्ता महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ निशा सिंह ने कहा कि वर्तमान समय में शिक्षा की गुणवत्ता दिन प्रतिदिन घटती जा रही है तथा आजकल के प्रतिस्पर्धापूर्ण समाज में योग्य, प्रभावी व
कौशलयुक्त शिक्षको की आवश्यकता है। इस कार्यक्रम में शिक्षा जगत के अनेक विद्वानो के साथ महाविद्यालय के बीएड, एमएड, डीएलएड, बीबीए, बीसीए व बीकॉम आदि संकायो के छात्र-ंउचयछात्राओं व विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष व प्रवक्तागण डॉ धीरज सिंह, डॉ सुबोध बाला, डॉ कनक रानी, अरविन्द पाण्डे, अनुज शर्मा, मोनिका बंसल, किरन जोशी, नेहा बंसल, विजेन्द्र सिंह, गौरव शर्मा, आशा शर्मा शैली कल्पना आदि उपस्थित रहे ।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad