नई दिल्ली। यूपी के ग्रेटर नोएडा में विश्वस्तरीय नेशनल पुलिस यूनिवर्सिटी (एनपीयू) की स्थापना की जाएगी। इसमें पुलिस विज्ञान और संबंधित क्षेत्र में शिक्षा और अनुसंधान की अत्याधुनिक व्यवस्था की जाएगी।
गृह मंत्रालय ने एक बयान में गुरुवार को कहा कि कि बहुविषय वाली ये नेशनल पुलिस यूनिवर्सिटी ग्रेटर नोएडा के टेक जोन के आईटी पार्क में स्थित 100 एकड़ के भूखंड में स्थापित की जाएगी। गृह मंत्रालय के बयान में कहा गया कि ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने 371 करोड़ रुपये की रियायती दर के साथ 90 वर्ष के पट्टे पर जमीन दी है।
गृह मंत्रालय ने कहा कि सरकार के प्राथमिक एजेंडे में पुलिस विज्ञान, फॉरेंसिक विज्ञान, साइबर फॉरेंसिक, अपराधशास्त्र, अपराध न्याय, जोखिम प्रबंधन और संबंधित क्षेत्र में उच्च गुणवत्ता की शिक्षा, अनुसंधान और वजीफे के साथ अत्याधुनिक राष्ट्रीय पुलिस विश्वविद्यालय की स्थापना करना है। इसमें छात्रों के लिए औपचारिक शिक्षा कार्यक्रम के तहत स्नातक, परास्नातक और शोध डिग्री प्रदान की जाएगी।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad