दक्षिणी निगम क्षेत्र में करीब 200 स्पा-मसाज सेंटर हैं। वहीं उत्तरी निगम की ओर से 53 को लाइसेंस जारी किए हैं जबकि 127 का अवैध तौर पर संचालन हो रहा है। इनमें से 78 को क्लोजर नोटिस जारी किए गए हैं। राजधानी के स्पा-मसाज सेंटर पर दिल्ली महिला आयोग की तरफ से की गई छापामारी के बाद आयोग ने तीनों निगमों को समन जारी कर इस संबंध में रिपोर्ट सौंपने को कहा था। शुक्रवार को तीनों निगमों के अधिकारी आयोग पहुंचे।
आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने लाइसेंस जारी करने के बाद आखिरकार परिसरों की जांच क्यों नहीं की जाती, इस पर सवाल उठाए। उन्होंने अधिकारियों से पूछा कि लाइसेंस जारी करने के लिए मनमानी की जाती है। दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने स्पा मालिकों से अपनी जान को खतरा बताया है। दिल्ली के पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक को पत्र लिखकर स्वाति मालीवाल ने कहा है कि स्पा मालिकों की ओर से उन्हें व उनके पति को जान से मार देने की धमकियां मिल रही हैं।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad