डेंगू की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से की अपील, रोकें जलजमाव

गाजियाबाद। स्वास्थ्य विभाग जिले में डेंगू के 14 मामले सामने आने के बाद अलर्ट मोड पर है। विभाग ने लोगों से डेंगू की रोकथाम के लिए सहयोग करने की अपील की है। अधिकारियों का कहना है कि बिना लोगों के सहयोग के डेंगू, मलेरिया और चिकिनगुनिया जैसे रोगों पर लगाम लगाना मुश्किल है। नमी के सीजन में मच्छरों को पनपने से रोकना होगा। रोजाना की थोड़ी सी कवायद लोग करें तो इस पर काबू पाया जा सकता है। इसको लेकर निजी अस्पतालों को भी निर्देश जारी किए गए हैं।

सीएमओ डॉ. एनके गप्ता ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगातार अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। जिन घरों में लार्वा मिला है, वहां नोटिस जारी कर लोगाें को बचाव के बारे में बताया भी गया है। इसके अलावा विभाग की ओर से लोगों को जागरूक करने के लिए एडवाइजरी जारी की है। अगर लोग खुद से डेंगू की रोकथाम की कवायद करें और घर या आसपास पानी के जमा होने को रोकें तो मच्छर नहीं पनपेगा। सीएमओ ने बताया कि किसी भी तरह का बुखार होने पर नजदीकी सरकारी स्वास्थ्य केंद्र पर जाएं। इसके अलावा डेंगू संदिग्ध मरीजों के लिए जिला एमएमजी अस्पताल में निशुल्क एलाइजा जांच की सुविधा भी उपलब्ध है।

 

हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

Exit mobile version