नगर आयुक्त दिनेश चंद्र ने प्रतिबन्धित प्लास्टिक सामग्री के प्रयोग पर लगवाया अर्थदण्ड

गाज़ियाबाद। नगर आयुक्त दिनेश चन्द्र द्वारा सोमवार की सुबह 8 बजे से सिटी जोन स्थित सब्जी मण्डी व फल मण्डी का निरीक्षण किया गया। उन्होंने नगर निगम द्वारा प्रतिबन्धित प्लास्टिक एवं पाॅलीथीन के विरूद्ध चलाये जा रहे सघन अभियान के अन्तर्गत सिटी जोन स्थित सब्जी मण्डी व फल मण्डी के समस्त दुकानदारों, ठेला पटरी वालों एवं मण्डी में सब्जी-फल लेने आये जनसामान्य से भारत सरकार एवं यूपी सरकार द्वारा प्लास्टिक, थर्मोकाॅल से बनी समस्त प्रकार की सामग्री के प्रयोग पर प्रतिबन्ध को लेकर उसका प्रयोग नहीं करने की अपील की ।

बता दें कि यूपी सरकार द्वारा दिनांक 02 अक्टूबर 2018 से पूरे प्रदेश में प्लास्टिक-थर्मोकाॅल से बनी
सामग्री को पूर्ण रूप से प्रतिबन्ध कर दिया गया है। नगर आयुक्त द्वारा उक्त सब्जी-फल मण्डी में सभी को प्लास्टिक-थर्मोकाॅल से बनी सामग्री का प्रयोग करने से होने वाली हानियों, पर्यावरण के दूषित होने, भूमि की उर्वरकता शक्ति के गिरते स्तर से अवगत कराया गया। साथ ही उन्होंने आग्रह किया गया कि कोई भी व्यक्ति किसी भी दशा में प्लास्टिक-थर्मोकाॅल की सामग्री का प्रयोग न तो खुद करे और न ही किसी अन्य को करने दे । यदि कोई व्यक्ति प्रतिबन्धित सामग्री का प्रयोग करता है तो उसकी जानकारी नगर निगम के टोल फ्री नम्बर-ं18001803012, 0120-ं2791418 पर सूचना दी जा सकती है। ताकि सम्बन्धित के विरूद्ध नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जा सके। सूचना देने वाले का नाम
गुप्त रखा जायेगा।

इस दौरान मौके पर ही 02 दुकानदारों से ग्यारह हजार रूपये का जुर्माना वसूला गया। निरीक्षण के समय प्रायः देखने में आ रहा है कि नगर निगम द्वारा नगर की सफाई व्यवस्था को शुद्ध बनाये रखने के लिये विलोपित कूडाघरों का निर्माण किया गया। उन विलोपित कूडाघरों के अन्दर व आस-ंपास काफी गंदगी पायी जा रही है। इस पर नगर आयुक्त द्वारा सम्बंधित विभाग को निर्देश दिया कि यदि भविष्य में निरीक्षण के समय यदि किसी भी विलोपित कूडाघर में गन्दगी पायी जाती है तो उसकी समस्त जिम्मेदारी
क्षेत्रीय सफाई निरीक्षक एवं क्षेत्रीय सफाई नायक की होगी।

हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

Exit mobile version