गाज़ियाबाद। पीपीपी माॅडल पर फूड स्ट्रीट की स्थापना तथा वेन्ड्रर्स को मूलभूल सुविधायें उपलब्ध कराने के उद्देश्य से वेडिंग जोन के निर्माण हेतु 20 नवम्बर 2018 को डूडा द्वारा ऑनलाइन निविदाएँ आमंत्रित की गयी थीं। जिस पर तत्कालीन नगर आयुक्त द्वारा 22 जनवरी 2019 को स्वीकृति दी गयी।
साथ ही डूडा विभाग द्वारा स्वीकृति फर्म के साथ शर्तो सम्बन्धी अनुबन्ध-पत्र निष्पादित किया गया। इस फर्म को वेडिंग जोन का निर्माण कराने पर प्रत्येक जोन में 90 यूनिपोल लगाने की निविदा स्वीकृत की गयी थी। लेकिन इसके बाद निविदादाता द्वारा यूनिपोल लगाने के लिये न तो स्थान का विवरण दिया गया और न हीं यूनिपोल स्थापित करने के लिए नगर निगम द्वारा स्थलों का चयन कराया गया।
बता दें कि जिन प्रस्तावित जोनों में 360 यूनिपोल लगाये जाने का उल्लेख किया गया है वहां पहले से ही काफी संख्या में प्रचार-प्रसार हेतु विज्ञापन यूनिपोल स्थापित हैं। 13 सितम्बर को सदन की बैठक में डूडा द्वारा किये गये प्रस्तावों को निगम के हितों के विपरित मानते हुए विज्ञापन कार्य हेतु 360 यूनिपोल लगाने संबंधी अनुबंध को सर्वसम्मति से निरस्त किये जाने का प्रस्ताव पारित किया गया। जिसके बाद महापौर ने सोमवार को डूडा विभाग द्वारा किये गये अनुबन्ध को निरस्त कर दिया।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad