गाज़ियाबाद। लोनी बार्डर थाना क्षेत्र अंतर्गत न्यू विकास कुंज कालोनी में चार साल की बच्ची के गाल पर माचिस की जलती तीली छुआने के मामले में रविवार को परिजनों ने आरोपी अध्यापिका के खिलाफ शिकायत दी है। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं परिजन अब बच्ची का स्कूल से नाम कटवाकर किसी और स्कूल में दाखिले की तैयारी कर रहे हैं।
बार्डर थाना एसएचओ शैलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि न्यू विकास कुंज कालोनी में चार साल की बच्ची को माचिस से जलाने का मामला सामने आया था। परिजनों ने रविवार को आरोपी अध्यापिका के खिलाफ पुलिस से शिकायत की है। पुलिस ने अज्ञात अध्यापिका के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। न्यूविकास नगर कालोनी में पवन परिवार के साथ रहते हैं। वह परमहंस विहार कालोनी में ज्वेलर्स की दुकान करते हैं। उनकी बेटी अंशिका कालोनी स्थित एक स्कूल में पढ़ती है। इस स्कूल में ही पवन के भाई अजय के भी दो बच्चे आराध्या और वंश पढ़ते हैं।
परिजनों के अनुसार बीते शुक्रवार को पवन की चार साल की बेटी अंशिका स्कूल से रोते हुए आई। गाल पर चोट का निशान बना हुआ था। परिजनों ने जब इसके बारे में पूछा तो बच्ची ने बताया कि क्लास रूम में डेस्क पर खड़े होने पर उनकी मेम ने उसके गाल पर माचिस की गर्म तीली लगाई। आरोप है कि बच्चे के रोने पर मेम ने उसकी पिटाई भी की। इसके बाद परिजन शनिवार को स्कूल में गए। यहां स्कूल स्टाफ ने परिजनो के साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया। परिजन मायूस होकर वापस लौट गए।
बच्ची के दादा अविनाश वर्मा ने बताया कि बच्ची स्कूल में मेम के टॉर्चर से इतना सहम गई है कि वह अब स्कूल जाने से डर रही है। बच्ची अब स्कूल नहीं जाने की जिद कर रही है। जिससे परिजन परेशान हो गए। दादा ने बताया कि अब बच्ची को किसी और स्कूल में दाखिला दिलाएंगे। सोशल मीडिया पर पर इस घटना की निंदा की जा रही है।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad