साथ ही लोगों ने आरोप लगाया कि वे शिकायत लेकर आते हैं तो अधिकारी उनके साथ दुर्व्यवहार करते हैं। शुक्रवार को भी एक अधिकारी ने महिलाओं के साथ बदतमीजी से बात की और उन्हें अपने कार्यालय से बाहर निकल जाने के लिए कहा।
पर्वतीय कॉलोनी में गली नंबर 106 और 107 में पिछले कई माह से सीवर जाम की समस्या बनी हुई है। सड़क पर गंदा पानी जमा होने के कारण लोग पैदल नहीं जा सकते हैं। इस संबंध में वे कई बार अधिकारियों व पार्षद को शिकायत दे चुके हैं, मगर कोई सुनवाई नहीं हो रही।
शिकायत लेकर आए कॉलोनी निवासी राम सिंह यादव, गोल्डी नागी, रघुवीर सिंह, गीता, सुनीता, ऊषा गुप्ता, जेबेश्वरी देवी, पुष्पा देवी आदि ने बताया कि जब वे लोग शिकायत लेकर अतिरिक्त उपायुक्त के कार्यालय में पहुंचे तो उन्होंने लोगों के साथ बदतमीजी से बात की और कहा कि कार्यालय से बाहर निकल जाओ।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad